6 रैसलर्स जो मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर भी WWE के साथ काम नहीं करेंगे

Enter caption

तत्सुया नाइटो

Enter caption

नाइटो ने ये बात सबको बताई थी कि जून में हुए डोमिनियन शो के बाद WWE ने उनसे सम्पर्क किया था और उन्हें अपनी कंपनी का हिस्सा बनाना चाहा था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ये कहकर ठुकरा दिया था कि वो NJPW को दुनिया में सबसे प्रख्यात कंपनी बनाना चाहेंगे। उनके इस निर्णय को SEScoops के साथ साथ कई अन्य वेबसाइट्स ने लोगों तक पहुंचाया था।

ये कंपनी के लिए अच्छा है क्योंकि वो जापान मूल के रैसलर्स के साथ साथ बाहर के मूल वाले रैसलर्स के साथ अच्छा मैच लड़ते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्हें काफी अच्छी टक्कर और पहचान मिली है। भले ही वो IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उस तरह से नहीं लड़ रहे जैसा कि लड़ना चाहिए था, फिर भी उन्हें मेन इवेंट और मिडकार्ड में काफी अच्छी पहचान मिली हुई है।

ये क्रिस जैरिको को IWGP इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसल किंगडम 13 में चैलेंज करने वाले हैं, तो हो सकता है वो जल्द ही एक चैंपियनशिप को जीत जाएं।

youtube-cover
App download animated image Get the free App now