तत्सुया नाइटो
नाइटो ने ये बात सबको बताई थी कि जून में हुए डोमिनियन शो के बाद WWE ने उनसे सम्पर्क किया था और उन्हें अपनी कंपनी का हिस्सा बनाना चाहा था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ये कहकर ठुकरा दिया था कि वो NJPW को दुनिया में सबसे प्रख्यात कंपनी बनाना चाहेंगे। उनके इस निर्णय को SEScoops के साथ साथ कई अन्य वेबसाइट्स ने लोगों तक पहुंचाया था।
ये कंपनी के लिए अच्छा है क्योंकि वो जापान मूल के रैसलर्स के साथ साथ बाहर के मूल वाले रैसलर्स के साथ अच्छा मैच लड़ते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्हें काफी अच्छी टक्कर और पहचान मिली है। भले ही वो IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उस तरह से नहीं लड़ रहे जैसा कि लड़ना चाहिए था, फिर भी उन्हें मेन इवेंट और मिडकार्ड में काफी अच्छी पहचान मिली हुई है।
ये क्रिस जैरिको को IWGP इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रैसल किंगडम 13 में चैलेंज करने वाले हैं, तो हो सकता है वो जल्द ही एक चैंपियनशिप को जीत जाएं।