द एलीट
एलीट एक ऐसा ग्रुप है जिसमें काफी ज़बरदस्त रैसलर्स हैं, और इनमें से सिर्फ केनी ओमेगा को हटाकर बाकी सबने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वो WWE के साथ नहीं जुड़ना चाहते। अब इसकी वजह चाहे जो भी हो, ये बात तो तय है कि ये इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी अच्छा नाम कमा चुके हैं, और शायद ही रैसलिंग बिज़नेस की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़ना चाहेंगे।
इस दौरान ये खबरें भी आई थीं कि कोड़ी और यंग बक्स को काफी बड़े ऑफर्स भी मिले, लेकिन WWE के ये सारे ऑफर्स एलीट को कंपनी से जोड़ने में नाकाम रहे। इनमें से कई के ROH और NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुके हैं, जबकि सिर्फ केनी ओमेगा जनवरी के अंत तक NJPW के साथ जुड़े रहेंगे।
मार्टी स्कल ही सिर्फ ROH और NJPW के साथ जुड़े हुए हैं, और शायद इसकी वजह से उन्हें खुद के लिए कुछ करने का मौका मिले।