हिरोशी तनाहाशि
ये 15 सालों से NJPW के साथ हैं, और पिछले हफ्ते ही इन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि इन्होंने कंपनी के साथ एक डील कर ली है। ये अब भले ही दूसरों को मौका दे रहे हैं लेकिन फिर भी ये कई बार IWGP हैवीवेट टाइटल के लिए लड़ते हैं।
ये 4 जनवरी को होने वाले रैसल किंगडम 13 में केनी ओमेगा को चैलेंज करेंगे, और चूँकि ओमेगा का कॉन्ट्रैक्ट 2019 के जनवरी महीने में खत्म हो रहा है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ओमेगा इस टाइटल को रिटेन करते हैं, या फिर वो ये टाइटल हार जाते हैं।
इस समय भी इनमें इतना हुनर है कि ओमेगा से टाइटल जीतने के बाद ये इसे बेहद आसानी से काफी समय तक अपने पास रख सकते हैं और ओमेगा के जाने के बाद इन्हें चैंपियन बनाना एक अच्छा कदम होगा।
लेखक: मैथ्यू सेरोस्की; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Ankit