2017 में रिटायर हुए WWE के 6 दिग्गज रैसलर्स

1.

WWE के लिए 2017 एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग और रिकॉर्ड-सेटिंग साल रहा है, लेकिन ये भूलना काफी मुश्किल होगा कि रैसलिंग वर्ल्ड में अपना डेब्यू करने के बाद पिछले 12 महीने में कई स्टार्स ने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। दरअसल 2017 में कई सुपरस्टार्स का अंत एक भावनात्मक रूप लेकर आया था। लेकिन कुछ फैंस इस बात से बेहद दूर हैं कि इन सुपरस्टार्स ने खुद बिजनेस से दूर जाने का फैसला किया था। रेसलिंग कन्वेयर बेल्ट साल भर में जारी रही और लगता है कि रैंक में आए हुए सभी नए सुपरस्टार्स में से इन 6 सुपरस्टार्स ने अपने रैसलिंग करियर को यहीं खत्म करने की ठीन ली है।


1. रोज़ा मेंडेस

WWE के इतिहास में फीमेल रैसलर रोज़ा मेंडेस को उनके फैंस के लिए भुलाना काफी मुश्किल होगा, लेकिन रोज़ा ने WWE में दशक से ज्यादा समय बिताया, कंपनी के कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स के समय से काफी लंबा समय है। फरवरी 2016 में रोज़ा ने अपनी बेटी जॉर्डन को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे साल वो WWE टीवी और प्रोग्रॉमिंग में कहीं भी नजर नहीं आईं। लेकिन फरवरी 2017 में अपनी बेटी के पहले बर्थडे पर पूर्व डीव कंटेस्टेंट ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। 2. एवा मैरी 2. Eva Marie एवा मैरी ने 2013 में डीवा सर्च जीता था और इसके बाद वो टोटल डीवा के पहले सीजन का हिस्सा बनी, जहां वो WWE टीवी में पहली बार जानी मानी मेंबर के तौर पर उभर कर आईं थी। मैरी को WWE यूनिवर्स में रैसलर के तौर पर कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। WWE यूनिवर्स कंपनी में शामिल सभी फीमेल में से सबसे ज्यादा उनसे नफरत करती हैं। द वैलनेस पॉलिसी का उल्लघंन करने की वजह से अगस्त 2016 में WWE द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वहीं कुछ हफ्ते बाद 2016 के समर्स में उन्हें स्मैकडाउन लाइव में WWE ड्राफ्ट के हिस्से के तौर पर ड्राफ्ट किया गया। इसके अलगे साल मैरी ने अपने एक्टिंग करियर में ध्यान देना शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने कंपनी से दूर जाने की घोषणा की। 3. बबा रे डडली 3. Bubba Ray Dudley बबा रे डडली WWE के बिगेस्ट टैग टीम दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो 9 बार चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने और डी-वॉन ने अगस्त 2016 में कंपनी छोड़ी थी, तो दोनों ने इंडिपेंडेंट सर्किट में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। ICW और हाउस ऑफ ग्लोरी के कुछ मैच होने के बाद अक्टूबर 2016 में डी-वॉन ने रिंग प्रतियोगिता में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद बबा रे डडली ने कई प्रमोशन पर अकेले ही परफॉर्म किया। बबा रे डडली को दो दशक के बाद रैसलिंग सर्किट में इंजरी आ गई थी, जिस समय उन्होंने सही समय देख घोषणा की और सोचा की यहीं अच्छा समय है रिटायरमेंट लेने का। 4. कैंडिस मिशेल 4. Candice Michelle कैंडिस ने WWE में काफी समय बिताया, जहां वो पूर्व प्लेबॉय कवर गर्ल और पूर्व विमेन चैंपियन रहीं। वहीं ये सफर खत्म होता नजर आया, जब उन्होंने 2009 में कंपनी छोड़ी। 2009 में कैंडिस ने तीन बेटियों को जन्म दिया और पिछले आठ साल पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का फैसला लिया था। इसके बाद, कैंडिस को ऑफिशियली कोई रिटायरमेंट मैच भी हासिल नहीं हुआ। वहीं उसके बाद उन्होंने दिसंबर में इसरे बारे में फैसला लिया। कैंडिस ने अपने होम स्टेट विस्कंसिन में 2 दिसंबर को हाउस ऑफ हार्डकोर में अपनी फ्रैंड राइवल विक्टोरिया के खिलाफ मैच लड़ा था। दरअसल उसके बाद उन्होंने जीत हासिल की और अपनी फ्रैंड राइवल को रिंग के अंदर गले और रैसलिंग बिजनेस में इस जीत को फेयरवल का नाम दिया। 5. गेल किम 5. Gail Kim गेल किम का भले ही बैकस्टेज एक्सीक्यूटिव्स के साथ कई सारे मुद्दों पर विवाद हो गया था, लेकिन उसके बाद भी WWE में उन्हें लास्ट जनरेश की सबसे बेस्ट फिमेल रैसलर्स में से गिना जाता है। दरअसल काफी कम विमेंस में से एक हैं जिन्हें कंपनी के बाहर सक्सेस देखने को मिली। किम ने इम्पेक्ट रैसलिंग में इतिहास बनाया था, जिसके बाद वो ऑर्लेंडो के लिए कंपनी में स्टैंडआउट स्टार बन गई थी। दरअसल इससे पहले वो पहली विमेन थी, जिन्होंने TNA हॉल ऑफ फेम में अपनी जगह बनाई थी। किम TNA नॉकआउट्स चैंपियन रहीं हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड सेटिंग को 7 बार हासिल किया है, जैसे कि 2007 में ट्रिश स्ट्रैटस 7 साल के लिए विमेन चैंपियन रहीं। दरअसल, नवंबर के महीने में किम ने अपनी चैंपियनशिप वापस की थी, जिसके बाद बाउंट फोर ग्लोरी में उन्होंने टाइटल हासिल कर कंपनी में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। 6. मार्क हैनरी 6. Mark Henry मार्क हैनरी WWE में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन थे और रैसलर के तौर पर उन्होंने 1996 से वहां काफी समय बिताया। हैनरी को हमेशा से 'द वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मेन' के रूप में जाना जाता है। वहीं 2002 में उन्होंने पहली बार रिकॉर्ड हासिल किया था। बहरहाल उन्होंने अपने करियर में द अंडरटेकर, कर्ट एंगल, बतिस्ता और जॉन सीना के साथ काफी सारी यादगार फिउड की हैं। हैनरी ने WWE में प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था, रिंग में अगर उन्हें फ्यूचर में बुलाना हो, तो वो शायद WWE ही उन्हें वो जगह दे सकता है। लेखक-फिलिपा मैरी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया