Ad

बबा रे डडली WWE के बिगेस्ट टैग टीम दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो 9 बार चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने और डी-वॉन ने अगस्त 2016 में कंपनी छोड़ी थी, तो दोनों ने इंडिपेंडेंट सर्किट में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। ICW और हाउस ऑफ ग्लोरी के कुछ मैच होने के बाद अक्टूबर 2016 में डी-वॉन ने रिंग प्रतियोगिता में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद बबा रे डडली ने कई प्रमोशन पर अकेले ही परफॉर्म किया। बबा रे डडली को दो दशक के बाद रैसलिंग सर्किट में इंजरी आ गई थी, जिस समय उन्होंने सही समय देख घोषणा की और सोचा की यहीं अच्छा समय है रिटायरमेंट लेने का।
Edited by Staff Editor