Ad

कैंडिस ने WWE में काफी समय बिताया, जहां वो पूर्व प्लेबॉय कवर गर्ल और पूर्व विमेन चैंपियन रहीं। वहीं ये सफर खत्म होता नजर आया, जब उन्होंने 2009 में कंपनी छोड़ी। 2009 में कैंडिस ने तीन बेटियों को जन्म दिया और पिछले आठ साल पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का फैसला लिया था। इसके बाद, कैंडिस को ऑफिशियली कोई रिटायरमेंट मैच भी हासिल नहीं हुआ। वहीं उसके बाद उन्होंने दिसंबर में इसरे बारे में फैसला लिया। कैंडिस ने अपने होम स्टेट विस्कंसिन में 2 दिसंबर को हाउस ऑफ हार्डकोर में अपनी फ्रैंड राइवल विक्टोरिया के खिलाफ मैच लड़ा था। दरअसल उसके बाद उन्होंने जीत हासिल की और अपनी फ्रैंड राइवल को रिंग के अंदर गले और रैसलिंग बिजनेस में इस जीत को फेयरवल का नाम दिया।
Edited by Staff Editor