
गेल किम का भले ही बैकस्टेज एक्सीक्यूटिव्स के साथ कई सारे मुद्दों पर विवाद हो गया था, लेकिन उसके बाद भी WWE में उन्हें लास्ट जनरेश की सबसे बेस्ट फिमेल रैसलर्स में से गिना जाता है। दरअसल काफी कम विमेंस में से एक हैं जिन्हें कंपनी के बाहर सक्सेस देखने को मिली। किम ने इम्पेक्ट रैसलिंग में इतिहास बनाया था, जिसके बाद वो ऑर्लेंडो के लिए कंपनी में स्टैंडआउट स्टार बन गई थी। दरअसल इससे पहले वो पहली विमेन थी, जिन्होंने TNA हॉल ऑफ फेम में अपनी जगह बनाई थी। किम TNA नॉकआउट्स चैंपियन रहीं हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड सेटिंग को 7 बार हासिल किया है, जैसे कि 2007 में ट्रिश स्ट्रैटस 7 साल के लिए विमेन चैंपियन रहीं। दरअसल, नवंबर के महीने में किम ने अपनी चैंपियनशिप वापस की थी, जिसके बाद बाउंट फोर ग्लोरी में उन्होंने टाइटल हासिल कर कंपनी में अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी।