WWE से जुड़ी 6 अफवाहें जो सच होनी चाहिए और 6 अफवाहें गलत होनी चाहिए 

विंस मैकमैहन & जॉन सीना
विंस मैकमैहन & जॉन सीना

#2.सच होनी चाहिए: फायरफ्लाई फनहाउस मैच में जॉन सीना ने किया बदलाव

जॉन सीना & ब्रे वायट
जॉन सीना & ब्रे वायट

भले ही फायर फ्लाई फनहाउस मैच को लेकर बैकस्टेज से नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हो लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस तरह के मैचों को दुबारा देखना चाहते हैं। इस मैच के बारे में डेव मैल्टजर ने हाल ही में खुलासा किया कि जॉन सीना ने इस मैच में कुछ बदलाव किये थे। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह सच हो क्योंकि जॉन सीना का दिमाग काफी क्रिएटिव हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रेसलर्स को शिखर पर पहुंचने में मदद की है।

#2.गलत होनी चाहिए: गोल्डबर्ग द्वारा ब्रे वायट को हराने का कारण

गोल्डबर्ग vs ब्रे वायट
गोल्डबर्ग vs ब्रे वायट

गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन इवेंट में द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। WrestleZone की माने तो गोल्डबर्ग द्वारा द फीन्ड को हराने का निर्णय अंतिम क्षणों में लिया गया था क्योंकि गोल्डबर्ग, फीन्ड के हाथों हारना नहीं चाहते थे क्योंकि इससे उन्हें अपनी छवि ख़राब होने का डर था। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह गलत हो क्योंकि यह एक ख़राब निर्णय था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now