#4 रॉ का तीन घंटे का शो होना
एक तरफ जहां हम सब तीन घंटे के रॉ में शायद बोरियत महसूस करें। इस बात को समझना ज़रूरी है कि तीन घंटे के रॉ से जिस तरह रेटिंग्स और बिज़नेस को फायदा यूएसए नेटवर्क को होता है, उतना तो अन्य किसी शो से नहीं होता है।
यही वजह है कि इस फैसले के समर्थन में भले ही हम एक फैन के तौर पर ना हों लेकिन बिज़नेस के आधार पर ये एक अच्छा फैसला है।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेज
#3 जिंदर महल से जुड़ा प्रयोग
जिंदर महल को मिला WWE चैंपियनशिप से जुड़ा हुआ पुश बिज़नेस के लिए फायदेमंद था क्योंकि भारत कंपनी के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट है।
Edited by विजय शर्मा