#2 'ज़िंदगी में एक बार वाला मैच' दो बार होना
अगर आप किसी मैच को ज़िंदगी में एक बार (वंस इन ए लाइफटाइम) का टैग देते हैं तो वो वैसा ही होना चाहिए। रेसलमेनिया 28 से एक साल पहले ही इस मैच की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद अगले साल रेसलमेनिया में कंपनी ने दोनों के बीच मैच करवाया जो पीछे कही गई बात को झुठलाता है लेकिन इसकी वजह से बिज़नेस को फायदा हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि स्टिंग इस साल के अंत तक अंडरटेकर से लड़ाई कर लेंगे
#1 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
उस समय ब्रेट हार्ट WCW में जाने का मन बना चुके थे और मडूसा पहले ही WCW में WWF विमेंस टाइटल को कचरे के डिब्बे में फेंक चुकी थीं।
इसलिए ये मुमकिन था कि ब्रेट भी वही करते और उस समय दोनों कम्पनीज़ में लड़ाई चल रही थी। विंस ने वो फैसला लिया, जो ना सिर्फ उनके बिज़नेस बल्कि रेसलर्स के लिए अच्छा था।
Edited by विजय शर्मा