6 WWE लैजेंड जिन्होंने चोट की वजह से सबसे ज्यादा सर्जरी कराई

Enter caption

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

E

हर क्षेत्र में ऐसे लोग होते हैं जिनसे नफरत करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन उनमें से एक हैं। 1990 के दौर में WWE की WCW के साथ जंग थी। उस समय WWE को अपने प्रतिद्वंदी से कड़ी टक्कर मिल रही थी। इस रेस में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWE को आगे निकलवाने का काम किया। उनका कांच टूटने वाला एंट्रेंस म्यूजिक सुनकर हर कोई अपनी सीट से खड़ा हो जाता था। स्टीव ऑस्टिन का चोटों के साथ बहुत गहरा नाता रहा है, खासकर गर्दन की चोट की वजह से।

समरस्लैम 1997 में ओवेन हार्ट ने स्टोन कोल्ड पर गलत तरीके से पाइलड्राइवर लगाया। इस वजह से स्टोन कोल्ड की गर्दन में गंभीर चोट लगी और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। चोट के कारण स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का रैसलिंग करियर थम गया। उन्हें लगातार हो रही परेशानी की वजह से रैसलिंग से रिटायर होना पड़ा।