रे मिस्टीरियो
मास्क पहनकर सालों से फैंस को खुश करने वाले रे मिस्टीरियो सिर्फ एक रैसलर नहीं है, बल्कि वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने अपनी कमी की ताकत में बदलकर काबिलियत दुनिया को दिखाई। छोटा पैकेट, बड़ा धमाका- यह कहावत रे मिस्टीरियो पर सटीक बैठती है। 14 साल की उम्र से रैसलिंग करने में लगे हुए मिस्टीरियो को इस बिजनेस में 30 साल हो गए हैं। लगातार रैसलिंग करने की वजह से उनके शरीर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और कई चोटों के कारण मिस्टीरियो को सर्जरी से गुजरा पड़ा है। रे मिस्टीरियो एक हवाई करतब करने वाले रैसलर रहे है। इस वजह से चोटों का खतरा बढ़ जाता है।
2006 में रे मिस्टीरियो को कंधे की सर्जरी करवानी पड़ी। इस कारण उन्हें रिंग से एक साल तक दूर रहना पड़ा। उसके बाद मिस्टीरियो बाइसेप सर्जरी हुई। इस वक्त उन्हें कंधों की दोबारा सर्जरी करवानी पड़ी।