केविन नैश
Ad

कोई इन्हें केविन नैश तो कोई डीजल के नाम से जानता है। केविन नैश रैसलिंग स्टाइल से कहीं अधिक अपने कद काठी के लिए चर्चित रहा है। केविन नैश का रैसलिंग करियर बहुत लंबा चला। 6 फुट 10 इंच लंबा और भारी शरीर रैसलिंग फैंस के बीच चर्चा का विषय बनता है। बड़ा शरीर और रैसलिंग जैसे क्रूर बिजनेस से जुड़े होने की वजह से चोट लगने का खतरा निरंतर बना रहता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि केविन नैश की अब तक 31 से ज्यादा सर्जरी/ऑपरेशन हो चुके हैं। केविन नैश के घुटने, जांघ और गर्दन की भी सर्जरी हो चुकी है।
90 के दशक में केविन नैश को बड़े रैसलरों की श्रेणी में रखा जाता था। नैश को गोल्डबर्ग की WCW स्ट्रीक तोड़ने के लिए भी याद किया जाता है और हमेशा याद किया जाता रहेगा। नैश के हाथों ही हारकर गोल्डबर्ग की स्ट्रीक टूटी थी।
Edited by Mayank Mehta