कंपनी के इतिहास में ये मैच सबसे बड़ा और शानदार मैच हो सकता है, अगर रैसलमेनिया 34 के मैच में अंडरटेकर ने जॉन सीना का चैलेंज स्वीकार किया। दरअसल इस मैच का WWE यूनिवर्स को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि एक चेहरा कंपनी का दिग्गज है तो दूसरा कंपनी का सबसे बड़ा फेस।
अंडरटेकर ने रैसलमेनिया के लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किया है, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में उन 6 दिग्गजों के बारे में बताएंगे, जिनसे अंडरटेकर का कभी सामना नहीं हुआ।
गोल्डबर्ग
WCW में गोल्डबर्ग ने अपनी स्ट्रीक्स बना रखी हैं, उन्होंने स्टारकैड PPV में अपना स्कोर 173-0 बनाया है, जिसके आखिर में वो केविन नैश द्वारा हार गए थे।
2003 में गोल्डबर्ग ने WWE के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। दरअसल अच्छा होता अगर गोल्डबर्ड को WWE में पुरे एक साल अंडिफिटेड स्ट्रीक्स मिलती और रैसलमेनिया 20 में (ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग की जगह) उनका अंडरटेकर के साथ सामना होता।