3.सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन
2004 के समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने क्रिस बैन्वा के खिलाफ मैच जीत ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिसके बाद उन्होंने 24 साल कि उम्र में यंगेस्ट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में जीत दर्ज की थी। WWE के पूरे रोस्टर में फिलहाल सबसे ज्यादा यंगेस्ट सुपरस्टार्स के सुपरस्टार्स हैं। वहीं लगता है कि आने वाले कुछ साल में बहुत जल्द ऑर्टन का रिकॉर्ड भी टूटने वाला है। दरअसल पेज ने भी 21 साल की उम्र में डीवाज़ चैंपियनशिप हासिल कर यंगेस्ट चैंपियन के रूप में रिकॉर्ड दर्ज किया। वहीं अच्छा मौका है कि अगले वर्ल्ड चैंपियंस में कोई 24 साल की उम्र से कम होगा। फिलहाल WWE अभी नई जनरेशन के स्टार्स को प्रमोट करने की कोशिश में है जैसे की टाइलर बेट और ड्रीम अभी रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन नेओम डार और पीट डन जोकि अभी सिर्फ 24 साल के हैं।