4. केन का पे-पर-व्यू मैच रिकॉर्ड
WWE में केन को दो दशक के ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने इतिहास में 170 पे-पर-व्यू मैच लड़ सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज किया हुआ है। जिनके बाद अंडरटेकर ने 166 और ट्रिपल एच ने 165 लड़े हैं। 2018 में शायद केन रिटायर हो सकते हैं। हालांकि लग रहा है कि अंडरटेकर को अगले साल रैसलमेनिया के अलावा कोई और मैच मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन ट्रिपल एच शायद अगले साल 4 बिग इवेंट मैच में दिखाई दे सकते हैं, जोकि व्यूवर्स रेटिंग को बढ़ाने के लिए लोवर रैंक इवेंट पर भी दिखाया जा सकता है।
Edited by Staff Editor