इसकी एंट्री हाल ही में 'हाउस ऑफ शो' में बांटी गई डॉक्यूमेंट के द्वारा हुई थी और पिछले कुछ दिनों से इसे सिर्क्युलेट किया जा रहा है। 'या/बू पंचेस' का इस्तेमाल करने का अधिकार केवल जॉन सीना को ही है। भले ही सीना रॉस्टर में अधिकतर समय न रहते हों, लेकिन उसके अलावा इस मूव का इस्तेमाल कोई और नहीं कर सकता। एजेंट सीधे-सीधे ये कहना चाहते हैं कि कोई और रैसलर सीना जितना लोकप्रिय नहीं हो सकता। ये नियम समझ के परे है। पाइलड्राइवर पर प्रतिबंध लगाना और बाकि रैसलर्स को उसे करने से रोकना एक अलग बात है। दर्शक भी मैच के कई हिस्सों में शामिल होना चाहते हैं और वे ऐसा दूसरे रैसलर को बू कर के या फिर चीयर कर के करते हैं। ऐसा हमने को कई रैसलर्स के खिलाफ लड़ते समय इस्तेमाल करते देखा है, खासकर रोमन रेन्स, केविन ओवन्स और सेमी जेन के मैचों में। दर्शकों का इस तरह मैच पर प्रतिक्रिया देना ये दर्शाता है कि वे मैच को कैसे देखते हैं। इसलिए ये काम केवल सीना को सौंप पर WWE बाकि रैसलर्स से कह रही है कि "हमे आपसे अच्छे मैचेस की उम्मीद नहीं है। केवल सीना ही दर्शकों को उनके मैच में शामिल कर सकते हैं।" WWE की ये सोच ही ख़राब है जो कई युवा रैसलर्स को आगे बढ़ाने से और अपनी काबिलियत दिखाने से रोकती है। जब तक कंपनी दूसरे रैसलर्स को सीना के स्तर तक पहुंचने से रोकती रहेगी तब तब उन्हें कंपनी चलाने के लिए पुराने स्टार्स की ज़रूरत पड़ेगी और उन्हें नए स्टार्स नहीं मिल पाएंगे।