चलिए, एक ऐसी रैसलिंग मूव का नाम बताइए जिससे सभी घबराते हैं। जी, नहीं ना ये F5 है, न टॉम्बस्टोन, ना ही AA और नाही रियर व्यू। इसका जवाब है रोल अप, ऐसी मूव जिसपर बड़े से बड़ा रैसलर भी पिन हो जाये। पिछले साल हमने इसे कई बार देखा। एक रैसलर जीत के करीब होगा और तभी किसी दूसरे रैसलर की म्यूजिक बजेगी, या कोई रिंग एप्रन से बाहर निकलेगा। लेकिन तभी रिंग में मौजूद दूसरा रैसलर पहले रैसलर के पैर पकड़कर उन्हें रोल अप करते हुए पिन कर देगा। मैं कोई प्रशिक्षित रैसलर नहीं हूँ, लेकिन इसे पढ़कर आप के मन भी सवाल पैदा हुआ होगा। लेकिन मैं ये बात तो पक्के तौर पर कह सकता हूँ की अगर कोई रैसलर मुझे या आपको ऐसे रोल करें तो हम दोनों कुछ ही पलों में इसपर काउंटर कर सकते हैं। रोल अप में जो जो शामिल होते हैं वे सब कमज़ोर दिखाई देते हैं। जिसपर ये मूव इस्तेमाल होता हो उसे इस कमज़ोर सी मूव के सामने बेहद लाचार समझा जाता है। खाकसार तब जब उनपर ये मूव उनका ध्यान न होने के कारण आजमाया जाता है और मजे की बात ये है कि वे तीन सेकंड तक इसके नीचे दबे रह जाते हैं। इसे इस्तेमाल करनेवाला भी कमजोर दिखाई देता है, क्योंकि मैच खत्म करने के लिए वो इस तरह के साधारण मूव का इस्तेमाल करता है। और इसे लिखनेवाला भी बेवकूफ दिखाई देता हैं क्योंकि वो मैच को "दखल के बाद रोल अप" से खत्म करता है। अगर आप सोच रहे हैं कि कई सारे अच्छे रैसलर्स के होने के बावजूद उन्हें मोमेंटम क्यों नहीं मिलता, तो ये है उसका कारण।