पुरुष और महिला, दोनों रैसलर्स को मजबूत दिखाई देना होता है। वैसे भी आप पूरे साल इतनी कड़ा परिश्रम करते हुए और केवल रिंग के अंदर नहीं बिता सकते। लेकिन फिर इन रैसलर्स को ऐसी स्तिथि में रखा जाता हैं जहाँ पर सेलेब्रिटी और गेस्ट उनपर हावी रहते हैं। एक रैसलर का किसी गैर-रैसलर के हाथों हारना सही बात नहीं है। लेकिन फिर न जाने किन कारणों से WWE ने ऐसी कई बुकिंग की है। फ्लोयड मेवेदर से 2 फुट ऊँचे होने के बावजूद बिग शो जो उनके हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जर्सी शोरज़ स्नूकी जैसे एक अनुभवहीन व्यक्ति ने केवल कुछ मूव्स की मदद से मिशेल मैककूल जैसे प्रशिक्षित रैसलर को चोटिल कर दिया। चावो ग्युरेरो को बॉब बार्कर से कराटे चोप लेना पड़ा था। WWE में E का मतलब एंटरटेनमेंट होता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप अपने रैसलर्स को दूसरे के सामने बेवकूफ दिखाए। इस अनुभवहीन रैसलर्स के सामने प्रशिक्षित रैसलर्स को कमज़ोर दिखा कर WWE रैसलिंग के स्तर को गिरा रही है और इससे कोई भी रैसलिंग को गंभीरता से नहीं लेगा। हाल ही में WWE प्रोग्रामिंग में कई विशेष मेजबान आए और वे सब WWE के टॉप रैसलर्स पर जुबानी जंग में हावी साबित हुए। यहां पर रैसलर्स को हावी होने चाहिए था, ना की विशेष होस्ट को। यहां पर हो सकता है WWE गैर-रैसलर्स को रैसलर्स पर हावी दिखा कर अपने आप को बड़ा दिखाने की कोशिश कर रही हो। लेकिन अगर हर बार कोई मामूली इंसान आकर रैसलर्स पर हावी हो जाएगा तो इससे रैसलर्स और WWE का स्तर गिरता जाएगा।