6 WWE सुपरस्टार्स जिनसे जॉन सीना का कभी मैच नहीं हुआ

20170627_CenaJuly4_Joe--d9c742e8dde82758e37ead45a755454b

जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े और महान रैसलरों की लिस्ट में शुमार है। 15 सालों के WWE करियर में जॉन सीना ने खुद को और WWE को बुलंदियों पर पहुंचाया है। सीना ने रैसलिंग जगत के बड़े से बड़े धुरंधरों के साथ मैच लड़ा और उन्हें पटखनी दी। अपनी प्रोमो और रैसलिंग स्किल्स के दम पर सीना ने थोड़े ही समय में दुनिया भर के रैसलिंग फैंस के बीच जगह दिलाई। दुनिया भर के सभी कोनों में भले ही लोग किसी और रैसलिंग हस्ती के बारे में ना जानते हों, लेकिन उन्होंने जॉन सीना का नाम जरूर सुना होगा। इतने बड़े करियर में उन्होंने बहुत चैंपियनशिप जीती हो, बहुत सारे दिग्गजों को हराया हो। लेकिन अब भी कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके साथ जॉन सीना ने सिंगल्स मैच नहीं लडा है। WWE के न्यू एरा के ऐसे ही स्टार्स पर नजर डालते हैं, जिन्होंने जॉन सीना का कभी रिंग में सिंगल्स मैच में सामना नहीं किया।

Ad

#समोआ जो

समोअन सबमिशन मशीन के नाम से मशहूर जो ने रॉयल रम्बल के बाद रॉ में डैब्यू किया। समोआ जो दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें खतरनाक रैसलरों में शुमार किया जाता है। सीना और समोआ जो के बीच अगर मैच हो, तो फैंस के लिए ये मैच फुल पैसा वसूल साबित होगा। दोनों की दुश्मनी में एक से बढ़कर एक प्रोमो देखने को मिलेंगे। सीना WWE में फ्री एजेंट के रूप में वापसी करेंगे, ऐसे में वो दोनों ही ब्रैंड में जाकर किसी भी रैसलर से लड़ सकते हैं।

# फिन बैलर

20170627_CenaJuly4_Finn--c024357aaa8d4e8cf9841e19d9e0f5ae

जॉन सीना और फिन बैलर कैमरे पर सिर्फ 1 बार ही साथ-साथ नजर आए हैं, जब जॉन सीना ने फिन बैलर को पहली बार NXT चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी थी। फिन बैलर ने पिछले साल समरस्लैम में इतिहास रचते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वहां उन्होंने सैथ रॉलिंस को मात दी। पहले यूनिवर्सल चैंपियन और 16 बार के WWE चैंपियन के बीच मैच काफी अच्छा साबित सकता है।

# शिंस्के नाकामुरा

20170627_CenaJuly4_Shin--ba55853df49c3df3a7328fa1179834e9

रैसलमेनिया 33 के बाद जॉन सीना ने WWE से ब्रेक ले लिया और रैसलमेनिया 33 के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव में शिंस्के नाकामुरा का डैब्यू हुआ। जॉन सीना और नाकामुरा के मैच के बारे में सोच कर ही आपके रौंगटे खड़े जाएंगे, अगर दोनों सुपरस्टार एक साथ रिंग में आ जाएं, तो आप समझ सकते हैं कि एरीना का माहौल किस तरह का होगा। पूरे एरीना सीना और नाकामुरा के चैंट्स से गूंज उठेगा। इस मैच में जबरदस्त चैंट्स, एक्शन और शानदार रैसलिंग जरूर देखने को मिलेगी।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन

20170627_CenaJuly4_Braun--9600a9536fca63ff21c4bd0ac1c99e61

ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग में आते देख WWE रोस्टर के आधे सुपरस्टार्स की हवा वैसी ही टाइट हो जाती है। पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही स्ट्रोमैन ने खुद को कंपनी के एक बड़े मॉन्स्टर के रूप में स्थापित किया है। इस मैच को बड़ा बनाने के लिए किसी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं होगी, दोनों ही स्टार्स रिंग में आमने सामने होंगे तो ये मैच अपने आप ही एक ब्लॉक बस्टर मैच बन जाएगा।

# जिंदर महल

20170627_CenaJuly4_Jinder--e86c960318156a7a25e7ac8b615ed039

जॉन सीना ने सभी को चौंकाते हुए रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स को हराकर 16वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। सीना 4 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे, ऐसे में क्या सीना 17 बार चैंपियनशिप जीतने के इरादे से लौटेंगे? कुछ समय पहले अफवाहें सामने आई थी कि जिंदर महल और जॉन सीना के बीच मैच समरस्लैम में देखने को मिल सकता है। सीना और जिंदर महल के बीच में कई अच्छे प्रोमो जरूर देखने को मिलेंगे और इससे जिंदर महल को एक बड़ा स्टार बनने में मदद मिलेगी।

#रोमन रेंस

20170627_CenaJuly4_Roman--06e84b0fe3084ff1fd4081d2e0578428

इस लिस्ट में रोमन रेंस का नाम देखकर आप थोड़ा दिमाग लगाने लगे होंगे कि जॉन सीना और रोमन रेंस का रिंग में आमना-सामना तो पहले भी हुआ है, फिर रेंस का नाम यहां क्यों? हम आपको बता दें कि रोमन रेंस और जॉन सीना टैग टीम मैच में भले ही लड़े हों, लेकिन सिंगल्स मैचों में उनका सामना कभी नहीं हुआ है। 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद से रोमन रेंस सिंगल्स मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वो सीना से कभी नहीं भिड़े। हाल ही द अंडरटेकर को रिटायर करने वाले रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मैच हो सकता है। जहां जॉन सीना WWE के पुराने फेस हैं, तो वहीं रोमन रेंस को WWE भविष्य का फेस मानकर चल रही है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications