#रोमन रेंस
इस लिस्ट में रोमन रेंस का नाम देखकर आप थोड़ा दिमाग लगाने लगे होंगे कि जॉन सीना और रोमन रेंस का रिंग में आमना-सामना तो पहले भी हुआ है, फिर रेंस का नाम यहां क्यों? हम आपको बता दें कि रोमन रेंस और जॉन सीना टैग टीम मैच में भले ही लड़े हों, लेकिन सिंगल्स मैचों में उनका सामना कभी नहीं हुआ है। 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद से रोमन रेंस सिंगल्स मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वो सीना से कभी नहीं भिड़े। हाल ही द अंडरटेकर को रिटायर करने वाले रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच जबरदस्त मैच हो सकता है। जहां जॉन सीना WWE के पुराने फेस हैं, तो वहीं रोमन रेंस को WWE भविष्य का फेस मानकर चल रही है।
Edited by Staff Editor