#5 इवान बॉर्न/मैट साइडल
Ad
मैट साइडल या इवान बॉर्न का करियर WWE में ठीक रहा था। कोफी किंग्स्टन के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। लेकिन इन्हें कभी एक बड़ा स्टार बनने का मौका नहीं दिया गया। साल 2014 में इन्हें कम्पनी ने निकाल दिया था। इन्होंने मैट साइडल नाम के साथ इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना शुरू किया जिसके बाद 2017 में इन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग को जॉइन किया। काफी कम समय मे इन्हें सफलता भी मिली और वहां इन्होंने बॉबी लैश्ले, EC3, ब्रायन केज जैसे रैसलर्स के साथ दुश्मनी भी की।
Edited by Staff Editor