#4 मैट हार्डी
Ad
साल 2000 की शुरुआत में द हार्डी बॉयज़ WWE टैग टीम का एक अहम हिस्सा थे। द हार्डी बॉयज, ऐज और क्रिश्चियन और द डडली बॉयज़ ने टैग टीम को एक अलग ही स्तर पर पहुँचा दिया था। साल 2002 में हार्डी बॉयज के अलग होने के बाद एक साल के अंदर जैफ ने कम्पनी को छोड़ दिया और मैट क्रूजरवेट टाइटल के लिए लड़ने लगे। 2003 से 2010 में हुई सभी अहम दुश्मनी में मैट की हार हुई और 2010 में इन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया। 2011 में इन्होंने इम्पैक्ट रैसलिंग को जॉइन किया और शुरुआती कुछ सालों के खराब निकलने के बाद 2015 में इन्हें सफलता मिली।
Edited by Staff Editor