#3 बॉबी लैश्ले
Ad
शुरुआती समय ने बॉबी लैश्ले का WWE करियर अच्छा रहा था। इन्होंने स्मैकडाउन और ECW के लिए काम किया था और विंस मैकमैहन के साथ अच्छी दुश्मनी में भी थे। इनका मोमेंटम तक रुका जब इन्होंने साल 2007 में रॉ को जॉइन किया। जॉन सीना के साथ हुए मैच में वह चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। बाद में इन्हें कुछ बैकस्टेज की दिक्कतों का कारण कम्पनी से निकाल दिया गया। 2009 में इम्पैक्ट रैसलिंग से जुड़ने के बाद उन्हें एक साल निराशा हाथ लगी और फिर इन्होंने MMA की दुनिया मे कदम रखा। 2014 में जब लैश्ले ने TNA में अपनी वापसी की, तब इन्होंने 2 बार वर्ल्ड टाइटल भी जीता लेकिन इन्हें असली सफलता तब मिली जब इन्होंने कर्ट एंगल के खिलाफ अपना हील टर्न किया।
Edited by Staff Editor