#1 डेरिक बेटमैन/ EC3
Ad
WWE में इन्हें एक जॉबर की तरह पेश किया गया था जो कि अक्सर स्मैकडाउन में नज़र आता और चंद मिनटों के मुकाबले हार जाता। साल 2013 में इन्हें कम्पनी से निकाल दिया गया। उसके बाद इन्होंने साल 2013 में TNA को जॉइन किया। यहां पर हर मुकाबले में इनकी परफॉर्मेंस अच्छी होती जा रही थी। 2015 में इन्होंने कर्ट एंगल को हराकर TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। लेखक- अली सिद्दीकी अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor