#4 स्टिंग
स्टिंग WCW के लैजेंड थे लेकिन 2014 में यह खबरें आई की वे WWE में शामिल होने वाले हैं। सर्वाइवर सीरीज के दौरान आकर जब उन्होंने ट्रिपल एच पर हमला कर दिया तब यह खबर सच साबित हो गई। इसके बाद इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 31 के दौरान मैच हुआ जिसमें एनडब्लूओ और डीएक्स की मदद से ट्रिपल एच इस मैच को जीतने में सफल रहे। इसके बाद स्टिंग WWE के कुछ ही मैचों में दिखाई दिए।
Edited by Staff Editor