#1 लाना
Ad
लाना हालांकि बहुत पहले से ही WWE के साथ जुड़ी हुई हैं लेकिन वे अपने पति रुसव के मनेजर के तौर पर देखी जाती हैं। रैसलमेनिया 32 के दौरान सबकुछ बदल गया जब दो साल पहले उन्होंने रिंग में आकर सबको गलत साबित कर दिया। लाना ने 10 डीवा टैग मैच में प्रदापर्ण किया लेकिन उन्हें अपने पहला इन – रिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले दो सालों में लाना ने काफी कम मैचों में लड़ी हैं। इस वजह से ऐसा प्रतीत होता है कि WWE उन्हें एक बेहतर मनेजर के तौर पर देखता है।
Edited by Staff Editor