#2 जॉन सीना
Ad
Ad
WWE में जब ब्रोक लेसनर की कम बैक हुई थी, तब उनकी सबसे पहली दुश्मनी जॉन सीना से ही थी। WWE में ब्रोक का दूसरा दिन ही था। उन्होने सीना के ऊपर हमला कर दिया, और ये WWE से ज़्यादा UFC का स्टाइल था। सीना को ब्रोक ने 20 सेकंड में इतना मारा की सीना के सर से खून निकलना शुरू हो गया। ऐसा नहीं था की सीना उस लड़ाई में आखरी बार ब्रोक लेसनर से उतना बुरे तरीके से पिटे हों, एक्सट्रीम रूल्स में भी इस साल ब्रोक ने सीना को काफी पीटा था, और इस लड़ाई में जीत भी ब्रोक लेसनर की हुई थी। बाद में ये भी पता चला की जॉन सीना इस लड़ाई में भी काफी बुरी तरीके से घायल हो गए थे।
Edited by Staff Editor