6 WWE सुपरस्टार्स और उनका सबसे बड़े डर

john-cena-vs-batista-wwe-championship-i-quit-match-over-the-limit-2010-full-length-match

WWE के सितारों को हम उनके दमखम के लिए जानते हैं। उनके प्रशंसक जानते हैं कि इन दिग्गजों के सामने कोई भी आ जाए, वो उसे मज़ा जरुर चखा देंगे। हम आम इंसानों का डर तो होता है, लेकिन क्या हमारे हीरो भी किसी बात से डरते हैं। प्रशंसक इस बात को हंसी में टाल सकते हैं, और सोचेंगे कि इतने हट्टे-कट्टे दिखने वाले हमारे हीरो किस बात से डरेंगे। WWE के प्रशंसक दुनियाभर में हैं, और वे अपने हीरो को सुपरमैन से कम नहीं समझते हैं। आखिर, उनके चहेते उड़-उड़कर जो सहकी धुलाई करते हैं। यहीं देखने के लिए तो लोग स्टेडियम, और टीवी के आगे बैठ जाते हैं। अक्सर टीवी पर देखते-देखते दर्शक एक बात भूल जाते हैं कि हमारे हीरो भी एक इंसान हैं, और इंसानों को किसी न किसी बात डर जरुर लगता है। आइये WWE 6 बड़े सितारों के बारे में आपको बताते हैं कि उन्हें किसी बात से डर लगता है –

Ad

जॉन सीना का ऊंचाई डर

WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर एक इंटव्यू में जॉन सीना ने माना है कि उन्हें एक्रोफोबिया यानी ऊंचाई से उन्हें डर लगता है। ऊंचाई से कई बड़े मूव लगाने वाले हमारे दिग्गज ने माना है कि उन्हें ये डर जिंदगी भर सताने वाला है। सीना ने इस पर और बात करते हुए कहा कि ‘द रियूनियन’ फिल्म में उन्हें एक सीन में 60 फीट की ऊंचाई से कूदना था। इसके लिए उन्हें अपने डर से निपटने की जरुरत थी। अब फिल्म में उन्होंने कैसे किया ये तो वही जानते होंगे, लेकिन क्रिटिक के मुताबिक ये एक बेहद खराब सीन थे। दिलचस्प बात ये है कि रैसलिंग की दुनिया में इतनी ऊंचाई पर पहुंचने वाले हमारे जॉन सीना न जाने कब इस डर से बाहर निकल पाएंगे?

आर-ट्रूथ का बिल्ली से डर

rtruth

रोन ‘द ट्रूथ’ का बचपन आम बच्चों से काफी अलग रहा। वो बचपन में कई छोटे-मोटे जुर्म में फंसे। इसके साथ एक डर उनके साथ आज भी लगा हुआ है। सोचने में थोड़ा अटपटा जरुर लग रहा है, लेकिन उन्हें बिल्ली से डर लगता है। अंग्रेजी में इस डर को एलुरुफोबिया कहते हैं। इसका खुलासा टोटल डीवाज़ के सीज़न 5 के एपीसोड 3 में नटालिआ ने किया था। उन्होंने बताया था कि आर-ट्रूथ को पार्टी में इसलिए नहीं बुला सकी, क्योंकि उसे बिल्ली से डर लगता है। अब आप सबके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि बिल्ली से कौन डरता है, भाई? पर आर-ट्रूथ के साथ बचपन में जो हुआ, उससे किसी में भी डर समा जाएगा। बचपन में रोन पर बिल्लियों ने हमला कर दिया था, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी, जिसके बाद से उनके अंदर बिल्ली का खौफ बना हुआ है।

3.रायबैक को काइंटोफोबिया

ryback-1486295084-800

काइंटोफोबिया में किसी तरह की गतिविधियों से ही डर लगता है। रायबैक को पीछे मुड़ने से डर लगता है। अभी इसके लिए कोई आधिकारिक नाम नहीं है, लेकिन रायबैक के लिए ये एक बड़ी समस्या है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर वाला भी कैसे-कैसे डर लोगों के मन में बसा देता है, लेकिन ये हक़िकत है। रायबैक के डर का आलम ये था कि अक्टूबर 2015 में बैकफ्लिप की तैयारी के लिए उन्होंने 100 बार कोशिश की थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें आख़िरकार सफलता मिल ही गई। वैसे भी किसी ने कहा है कि डर के आगे जीत है।

द रॉक को बंद होने का डर

the-rock-1482394872-800

एक ज़माने में रैसलिंग की दुनिया में इनके लाखों चाहने वाले थे, या यूं कहिए कि लाखों दिवाने। द रॉक जो इस वक्त हॉलीवुड के माध्यम से दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस दिग्गज रैसलर को भी डर लगता है। डर लगता है बंद होने से या फिर कहीं फंस जाने से। इस बीमारी को अंग्रेजी में सेलेथ्रोफोबिक कहते हैं। अपने इस डर के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र किया है। जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक शूटिंग के दौरान जब वो डिज़नीलैंड गए, तो वहां फिल्म की पूरी टीम रोलरकोस्टर राइड का मज़े लेने के दौड़ी। लेकिन रॉक पीछे रुके और अपने फोन में व्यस्त होने का दिखावा किया। बाद में जब फिल्म की पूरी टीम रोलरकोस्टर राइट पर न आने पर सवाल पूछने लगी, तो उन्होंने माना कि वो सेलेथ्रोफोबिक से पीड़ित हैं।

रैंडी ऑर्टन का मकड़ी डर

randy 0

रैंडी ऑर्टन WWE एक ऐसा सुपरस्टार जिसने अपने दिमाग और फुर्ती से कई मैच अपने नाम किए हैं। हाल में हुए 30वां रॉयल रम्बल जीतकर उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। भले ही इस रैसलर ने रैसलिंग में अपने नाम का ख़ौफ बनाया हो, लेकिन रैंडी भी एक चीज़ा से काफी डरते हैं, और उस डर का नाम है मकड़ी। जी हां, उनकी बीमारी का नाम है आर्कनोफोबिया। इसमें मकड़ी या फिर 8 पैर वाले कीड़े-मकोड़े से इससे पीड़ित लोगों को डर लगता है। दुनिया में ये एक तरह की आम बीमारी है, और इससे काफी लोग ग्रसित हैं। यानी हम कह सकते हैं कि रैसलिंग की दुनिया के साथ उनके कुछ और खास दुश्मन भी हैं। पर इस दुश्मन का सामना वो शायद ही करना चाहें।

अंडरटेकर का खीरा डर

20160321_undertaker_uk_1920x1080-2eb188211dc3131aa20f4e8a71806237-1487216469-800

दुनिया को डरान वाले अंडरटेकर को भी क्या कोई चीज़ डरा सकती है। उन्हें देखकर तो ऐसा नहीं लगता, लेकिन उन्हें खीरा बहुत डराता है। साइकोलॉजिस्ट ने इस तरह के डर को कोई नाम नहीं दिया है। इस डर का खुलासा एक ज़माने में उनके मैनेजर रहे पॉल बियरर ने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा कि बचपन की एक घटना के बाद से ही अंडरटेकर खीरा से बहुत डरते हैं। यानी उनके प्रतिद्वंदियों को उनको हराने के लिए अब एक खीरा अपने साथ रखना पड़ेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications