आर-ट्रूथ का बिल्ली से डर
रोन ‘द ट्रूथ’ का बचपन आम बच्चों से काफी अलग रहा। वो बचपन में कई छोटे-मोटे जुर्म में फंसे। इसके साथ एक डर उनके साथ आज भी लगा हुआ है। सोचने में थोड़ा अटपटा जरुर लग रहा है, लेकिन उन्हें बिल्ली से डर लगता है। अंग्रेजी में इस डर को एलुरुफोबिया कहते हैं। इसका खुलासा टोटल डीवाज़ के सीज़न 5 के एपीसोड 3 में नटालिआ ने किया था। उन्होंने बताया था कि आर-ट्रूथ को पार्टी में इसलिए नहीं बुला सकी, क्योंकि उसे बिल्ली से डर लगता है। अब आप सबके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि बिल्ली से कौन डरता है, भाई? पर आर-ट्रूथ के साथ बचपन में जो हुआ, उससे किसी में भी डर समा जाएगा। बचपन में रोन पर बिल्लियों ने हमला कर दिया था, जिसमें उन्हें काफी चोट आई थी, जिसके बाद से उनके अंदर बिल्ली का खौफ बना हुआ है।
Edited by Staff Editor