3.रायबैक को काइंटोफोबिया
काइंटोफोबिया में किसी तरह की गतिविधियों से ही डर लगता है। रायबैक को पीछे मुड़ने से डर लगता है। अभी इसके लिए कोई आधिकारिक नाम नहीं है, लेकिन रायबैक के लिए ये एक बड़ी समस्या है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऊपर वाला भी कैसे-कैसे डर लोगों के मन में बसा देता है, लेकिन ये हक़िकत है। रायबैक के डर का आलम ये था कि अक्टूबर 2015 में बैकफ्लिप की तैयारी के लिए उन्होंने 100 बार कोशिश की थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें आख़िरकार सफलता मिल ही गई। वैसे भी किसी ने कहा है कि डर के आगे जीत है।
Edited by Staff Editor