द रॉक को बंद होने का डर
एक ज़माने में रैसलिंग की दुनिया में इनके लाखों चाहने वाले थे, या यूं कहिए कि लाखों दिवाने। द रॉक जो इस वक्त हॉलीवुड के माध्यम से दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस दिग्गज रैसलर को भी डर लगता है। डर लगता है बंद होने से या फिर कहीं फंस जाने से। इस बीमारी को अंग्रेजी में सेलेथ्रोफोबिक कहते हैं। अपने इस डर के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र किया है। जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक शूटिंग के दौरान जब वो डिज़नीलैंड गए, तो वहां फिल्म की पूरी टीम रोलरकोस्टर राइड का मज़े लेने के दौड़ी। लेकिन रॉक पीछे रुके और अपने फोन में व्यस्त होने का दिखावा किया। बाद में जब फिल्म की पूरी टीम रोलरकोस्टर राइट पर न आने पर सवाल पूछने लगी, तो उन्होंने माना कि वो सेलेथ्रोफोबिक से पीड़ित हैं।
Edited by Staff Editor