रैंडी ऑर्टन का मकड़ी डर
रैंडी ऑर्टन WWE एक ऐसा सुपरस्टार जिसने अपने दिमाग और फुर्ती से कई मैच अपने नाम किए हैं। हाल में हुए 30वां रॉयल रम्बल जीतकर उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में सनसनी मचा दी थी। भले ही इस रैसलर ने रैसलिंग में अपने नाम का ख़ौफ बनाया हो, लेकिन रैंडी भी एक चीज़ा से काफी डरते हैं, और उस डर का नाम है मकड़ी। जी हां, उनकी बीमारी का नाम है आर्कनोफोबिया। इसमें मकड़ी या फिर 8 पैर वाले कीड़े-मकोड़े से इससे पीड़ित लोगों को डर लगता है। दुनिया में ये एक तरह की आम बीमारी है, और इससे काफी लोग ग्रसित हैं। यानी हम कह सकते हैं कि रैसलिंग की दुनिया के साथ उनके कुछ और खास दुश्मन भी हैं। पर इस दुश्मन का सामना वो शायद ही करना चाहें।
Edited by Staff Editor