अंडरटेकर का खीरा डर
दुनिया को डरान वाले अंडरटेकर को भी क्या कोई चीज़ डरा सकती है। उन्हें देखकर तो ऐसा नहीं लगता, लेकिन उन्हें खीरा बहुत डराता है। साइकोलॉजिस्ट ने इस तरह के डर को कोई नाम नहीं दिया है। इस डर का खुलासा एक ज़माने में उनके मैनेजर रहे पॉल बियरर ने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा कि बचपन की एक घटना के बाद से ही अंडरटेकर खीरा से बहुत डरते हैं। यानी उनके प्रतिद्वंदियों को उनको हराने के लिए अब एक खीरा अपने साथ रखना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor