3)मोजो रॉले
WWE मेन रोस्टर में मोजो रॉले के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। वो टैग टीम के रूप में भी काम कर चुके हैं, बेबीफेस सिंगल्स और यहां तक कि सिंगल्स हील सुपरस्टार के तौर पर भी WWE में नजर आ चुके हैं।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि रॉले पर्याप्त मौके मिलने के बाद जरूर सफलता प्राप्त कर सकते हैं और रेट्रीब्यूशन में शामिल होकर वो अपनी ताकत और गुस्से से प्रो रेसलिंग फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
2)वैनेसा बॉर्न
वैनेसा बॉर्न इस साल की शुरुआत से ही WWE में ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई हैं। WWE में आने से पहले वो डांसर और चीयरलीडर हुआ करती थीं, इसलिए रेसलिंग से सामंजस्य बैठाना उनके लिए आसान नहीं था।
अब जनवरी से वो बाहर रही हैं और इस समय का उपयोग संभव ही उन्होंने नए-नए मूव्स सीखने के लिए किया होगा। NXT में उनका कैरेक्टर काफी अच्छा रहा था, जहां वो अपने अभिमान में चूर रहती थीं, इसलिए रेट्रीब्यूशन से उन्हें जोड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।