4- WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास की सबसे महानतम विमेंस स्टार्स में से एक बन चुकी हैं और वह अपने करियर में 12 बार की विमेंस चैंपियन और पूर्व टैग टीम चैंपियंस रह चुकी हैं। शार्लेट ने साल 2013 में NXT के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू करने के कुछ समय बाद ही शार्लेट ने WWE में अपना दबदबा स्थापित कर लिया था।
आपको बता दें, शार्लेट, दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर की बेटी हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर ने अपनी बेटी शार्लेट के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई थी और वह शार्लेट के साथ कई स्टोरीलाइंस में भी दिखाई दे चुके हैं।
3- WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी स्नूका की बेटी टमीना
वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना दूसरी पीढ़ी की WWE सुपरस्टार हैं और आपको बता दें, वह WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी स्नूका की बेटी हैं। जिमी स्नूका की साल 2017 में मृत्यु हो गई थी और इससे पहले साल 1996 में जिमी को हॉल ऑफ फेम में जगह दी गई थी।
अपने पिता जिमी से प्रेरणा लेकर ही टमीना और उनके भाई जेम्स ने WWE सुपरस्टार बनने का फैसला किया था। जेम्स को WWE में थोड़ी सफलता जरूर मिली थी लेकिन साल 2009 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। वहीं, टमीना ने साल 2010 में द उसोज के मैनेजर के रूप में अपना डेब्यू किया था।