4- रॉबर्ट रूड को कई WWE ट्रायआउट के दौरान रिजेक्ट किया गया
साल 1999 से साल 2004 के बीच रॉबर्ट रूड ने WWE में कई डार्क मैच लड़े लेकिन हर बार मैनेजमेंट टीम ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद जॉन लॉरिनेटिस ने रूड को सलाह दी कि WWE ट्रायआउट में शामिल होने के बजाए उन्हें दूसरे प्रमोशंस में काम करके अपना नाम बनाना चाहिए।
जॉन की सलाह मानकर रूड TNA में चले गए और TNA में सफल करियर के बाद रूड ने WWE में आने का फैसला किया।
3- रिकोशे साल 2013 WWE ट्रायआउट में फेल हो गए थे
NXT में सफलता पाने के बाद रिकोशे इस वक्त WWE मेन रोस्टर में मिड कार्ड सुपरस्टार के रूप में काफी शानदार काम कर रहे हैं। हालांकि, साल 2013 में हुए WWE ट्रायआउट में रिकोशे को मैनेजमेंट द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद रिकोशे ने रेसलिंग से जुड़ी बारीकियाँ सीखी और साल 2018 की शुरुआत में WWE ने रिकोशे के साथ आखिरकार कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया।
मेन रोस्टर में आने के बाद रिकोशे यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और इस वक्त Raw में वह बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं।