WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस कंपनी ने दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स को पुश देने के लिए परफॉर्मेंस सेंटर का निर्माण कराया था। आपको बता दें, WWE परफॉर्मेंस सेंटर में रेसलर्स को ट्रेन करके भविष्य के सुपरस्टार्स तैयार करती है। हालांकि, परफॉर्मेंस सेंटर के अस्तित्व में आने के पहले भी WWE डार्क मैच में रेसलर्स को मौका देकर उन्हें मैनेजमेंट को प्रभावित करने का मौका दिया करती थी।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आईकई सुपरस्टार्स ने डार्क मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करके WWE के रोस्टर में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा कुछ रेसलर्स ऐसे भी हुए थे जिन्हें WWE में जगह बनाने से पहले कई डार्क मैचों में लड़ना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो पहली बार कंपनी में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।6- रिडल पहले WWE ट्रायआउट में फेल हो गए थेThis is a picture of my last match on the indies at #joeyjanelaslostinnewyork it’s been a while since I’ve heard the roar of a crowd and I can’t wait to make my NXT debut and show the world what the King of Bros is capable of! #bro #stallion #kingofbros #nxt #WWE pic.twitter.com/WfGIauXr44— matthew riddle (@SuperKingofBros) September 20, 2018WWE सुपरस्टार रिडल इस वक्त Raw में काफी बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें WWE यूनिवर्स का भी साथ मिल रहा है। हालांकि, रिडल WWE में हमेशा से ही इतने सफल नही थे और आपको बता दें, रिडल अपने पहले WWE ट्रायआउट में रोस्टर में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार शेमस को ड्रू मैकइंटायर को धोखा देना चाहिए और 2 कारण क्यों धोखा नहीं देना चाहिएरिडल ने लिलियन गार्सिया के चेसिंग ग्लोरी पोडकास्ट पर बात करते हुए खुलासा किया था कि प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करने की वजह से पहले WWE ट्रायआउट में उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।5- कीथ ली तीन WWE ट्रायआउट में असफल रहे थेIf you watched the @wwe 24 on me, tell me.... What did it make you feel? Share with me. I'll check later.For now, back to work! #MustBeMonday#Leegion #WeAreLimitless pic.twitter.com/nM0vamqX6y— Merri-Lee (@RealKeithLee) December 7, 2020NXT में सफल करियर के बाद मेन रोस्टर में आने के बाद भी कीथ ली को काफी सफलता मिली है और वह इस वक्त रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, WWE रोस्टर में जगह बनाने से पहले तीन मौकों पर यानि साल 2008, 2011 और 2013 में उन्हें ट्रायआउट के दौरान रिजेक्ट कर दिया था।तीन मौकों पर रिजेक्ट होने के बाद भी कीथ ली ने हार नही मानी और उन्होंने अपने अंदर की कमियों को ठीक किया। इसके बाद साल 2018 में उन्हें आखिरकार WWE द्वारा साइन कर लिया गया।