ट्रिपल एच रेसलिंग बिज़नस के एक बड़ा चेहरा हैं और वो करीब तीन दशक से रेसलिंग से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही हंटर की फिनिशिंग मूव भी बहुत लोकप्रिय हैं। हालांकि अभी सैथ रॉलिन्स वही मूव इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हम इस मूव को ट्रिपल एच की फिनिशिंग मूव के तौर पर ही पहचानेंगे। WWE के इतिहास में यह एक यादगार मूव हैं, लेकिन ऐसे कई मौकें हैं जब सुपरस्टार्स इस मूव को किकआउट करने में कामयाब हुए हैं। इस सूचि में ऐसे सुपरस्टार्स क्र बारे में बताया गया हैं जो खतरनाक पेडिग्री किकआउट करने में सफल रहे थे:
#6 जेफ हार्डी
2008 नो वे आउट पे पर व्यू के संस्करण में एक यादगार एलिमिनेशन मैच हुआ। चेम्बर के अंदर ट्रिपल एच, जेफ हार्डी, शॉन माइकल्स, क्रिस जेरिको, उमागा और जेबीएल नंबर 1 स्थान पाने के लिए मुकाबला कर रहे थे। मैच के अंत में जेफ हार्डी और हंटर बचे। हंटर ने हार्डी को पेडिग्री दिया लेकिन ये हार्डी को रोकने के लिए काफी नहीं था। बाद में ट्रिपल एच ने हार्डी को स्टील चेयर पर पेडिग्री दे कर मैच तो जीत लिया लेकिन हार्डी के जज़्बे की दाद देनी पड़ेगी।
#5 सीएम पंक
2011 के नो वे आउट संस्करण में सीएम पंक और ट्रिपल एच का सामना हुआ। यह मैच खास इसलिए था क्योंकि अगर ट्रिपल एच हारते तो वें अपना COO का पद खो सकते थे। दोनों ने मिलकर एक बढ़िया मैच सामने रखा लेकिन अंत में केविन नैश ने मैच में दखल देकर मज़ा किरकिरा कर दिया। इस मैच में सीएम पंक ने ट्रिपल एच के पेडिग्री को किकआउट किया था। किकआउट से मैच में ड्रामा बढ़ गया और ट्रिपल एच की जीत ज्यादा मीठी हो गई। दोनों का सामना वापस रेसलमेनिया 30 में होने वाला था लेकिन उसके पहले ही पंक WWE छोड़ कर चले गए।
#4 स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच का एक पुराना इतिहास रहा हैं। एटिट्यूड एरा के दौरान दोनों कई स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। दोनों रर्सलेर्स के बीच का फुएड 2001 में बहुत एहम हुआ करता था। नो वे आउट में तीन स्टेज में दोनों के बीच मुकाबला हुआ। यह भयानक मैच ट्रिपल एच ने जीता। ट्रिपल एच दो स्टेज तो स्टीव ऑस्टिन एक स्टेज जीतने में सफल हुए। वैसे स्टीव ऑस्टिन के पास खुश होने की अच्छी वजह थी क्योंकि वें ट्रिपल एच की पेडिग्री को किकआउट करने में कामयाब हुए थे।
#3 ब्रॉक लैसनर
WWE ने 2012 समरस्लैम के मुख्य इवेंट को ट्रिपल एच बनाम ब्रॉक लैसनर के नाम पर बेचने का प्रयास किया। दोनों एक दूसरे को हराना चाहते थे और इसमें ब्रॉक लैसनर कामयाब हुए। हंटर के खिलाफ वें पूरी तरह से आक्रामक थे। पहले उन्होंने हंटर के पेडिग्री को किकआउट किया और बाद में ट्रिपल एच को घायल कर दिया। ब्रॉक ने हंटर को किमुरा लॉक से हराया। समरस्लैम मे हंटर अपना बदला ले सकते थे लेकिन तब तक लैसनर काफी आगे निकल चुके थे।
#2 जॉन सीना
इस सूचि के बाकी सभी सुपरस्टार्स ने पेडिग्री को पे पर व्यू में किकआउट किया तो वहीँ सीना ने सोमवार रात के रॉ के सप्ताहिक मैच में ये काम किया। सीना और हंटर के बीच का ये मैच 20 मिनट तक चला जिसमे सीना ने पेडिग्री किकआउट किया। मैच तो ट्रिपल एच ने जीता लेकिन इस काम से सीना के लिए सभी का सम्मान बढ़ गया। आज कल के रॉ में किसी को पेडिग्री पर किकआउट करते नहीं देखा जाता।
#1 अंडरटेकर
अंडरटेकर तो पेडिग्री पर एक पेशवर की तरह किकआउट करते हैं। टेकर ने छह बार हंटर की पेडिग्री को किकआउट किया हैं। टेकर ने पहला किकआउट 2009 नो वे आउट के एलिमिनेशन चेम्बर के दौरान किया था। इसके बाद दोनों रेसलमेनिया 27 में आमने सामने हुए जहाँ तीन बार अंडरटेकर ने हंटर की पेडिग्री पर किकआउट किया। इसका रिमैच रेसलमेनिया 28 में करवाया गया और इधर अंडरटेकर दो बार पेडिग्री को किकआउट करने में कामयाब हुए। कुल मिलाकर टेकर ने छह बार पेडिग्री पर किकआउट किया हैं। आज के समय में अंडरटेकर पेडिग्री के बाधक बनानेवाले स्टार हैं। लेखक: रनजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी