#5 सीएम पंक
2011 के नो वे आउट संस्करण में सीएम पंक और ट्रिपल एच का सामना हुआ। यह मैच खास इसलिए था क्योंकि अगर ट्रिपल एच हारते तो वें अपना COO का पद खो सकते थे। दोनों ने मिलकर एक बढ़िया मैच सामने रखा लेकिन अंत में केविन नैश ने मैच में दखल देकर मज़ा किरकिरा कर दिया। इस मैच में सीएम पंक ने ट्रिपल एच के पेडिग्री को किकआउट किया था। किकआउट से मैच में ड्रामा बढ़ गया और ट्रिपल एच की जीत ज्यादा मीठी हो गई। दोनों का सामना वापस रेसलमेनिया 30 में होने वाला था लेकिन उसके पहले ही पंक WWE छोड़ कर चले गए।
Edited by Staff Editor