#4 स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच का एक पुराना इतिहास रहा हैं। एटिट्यूड एरा के दौरान दोनों कई स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। दोनों रर्सलेर्स के बीच का फुएड 2001 में बहुत एहम हुआ करता था। नो वे आउट में तीन स्टेज में दोनों के बीच मुकाबला हुआ। यह भयानक मैच ट्रिपल एच ने जीता। ट्रिपल एच दो स्टेज तो स्टीव ऑस्टिन एक स्टेज जीतने में सफल हुए। वैसे स्टीव ऑस्टिन के पास खुश होने की अच्छी वजह थी क्योंकि वें ट्रिपल एच की पेडिग्री को किकआउट करने में कामयाब हुए थे।
Edited by Staff Editor