#3 ब्रॉक लैसनर
Ad
Ad
WWE ने 2012 समरस्लैम के मुख्य इवेंट को ट्रिपल एच बनाम ब्रॉक लैसनर के नाम पर बेचने का प्रयास किया। दोनों एक दूसरे को हराना चाहते थे और इसमें ब्रॉक लैसनर कामयाब हुए। हंटर के खिलाफ वें पूरी तरह से आक्रामक थे। पहले उन्होंने हंटर के पेडिग्री को किकआउट किया और बाद में ट्रिपल एच को घायल कर दिया। ब्रॉक ने हंटर को किमुरा लॉक से हराया। समरस्लैम मे हंटर अपना बदला ले सकते थे लेकिन तब तक लैसनर काफी आगे निकल चुके थे।
Edited by Staff Editor