#1 अंडरटेकर
Ad
Ad
अंडरटेकर तो पेडिग्री पर एक पेशवर की तरह किकआउट करते हैं। टेकर ने छह बार हंटर की पेडिग्री को किकआउट किया हैं। टेकर ने पहला किकआउट 2009 नो वे आउट के एलिमिनेशन चेम्बर के दौरान किया था। इसके बाद दोनों रेसलमेनिया 27 में आमने सामने हुए जहाँ तीन बार अंडरटेकर ने हंटर की पेडिग्री पर किकआउट किया। इसका रिमैच रेसलमेनिया 28 में करवाया गया और इधर अंडरटेकर दो बार पेडिग्री को किकआउट करने में कामयाब हुए। कुल मिलाकर टेकर ने छह बार पेडिग्री पर किकआउट किया हैं। आज के समय में अंडरटेकर पेडिग्री के बाधक बनानेवाले स्टार हैं। लेखक: रनजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor