6 WWE Superstars जिन्होंने दूसरे रेसलर्स की बहन से की शादी

WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर ऐज
WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर ऐज

#4 WWE हॉल ऑफ फेमर डेवी बॉय स्मिथ

Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर डेवी बॉय स्मिथ ने ब्रेट हार्ट की दूसरी बहन से शादी की थी। पूर्व इंटरकाॉटिनेंटल चैंपियन ने 1970 में अपने प्रोफेशनल रेसलिंग की शुरुआत की और 1980 के दशक के दौरान कनाडा जाकर स्टू हार्ट स्टैम्पेड रेसलिंग को जॉइन किया।

Ad

कनाडा में स्मिथ ब्रेट के छोटे से घर में रहते थे जहां ब्रेट हार्ट की बहन डायना से उनकी 1981 में मुलाकात हुई। स्मिथ ने बताया की वो पहली बार फिल्म देखने गए थे जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए थे। दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन साल 2000 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

Ad

स्मिथ WWE के साथ 4 बार जुड़े, जहां WWE में 1999 में आखिरी बार वापसी की और मई 2000 में कंपनी ने स्मिथ के जाने की घोषणा की।

#3 पूर्व WWE सुपरस्टार केनेथ कैमरन

केनेथ कैमरन ने WWE से 2010 में नाता जोड़ा था। 35 वर्षीय इस रेसलर ने FCW और NXT में 2 साल काम किया जिसके बाद 2012 में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया। इसी बीच कैमरन को रिक फ्लेयर की बेटी और डेविड फ्लेयर की बहन शार्लेट से प्यार हुआ। दोनों ट्रेनिंग के दौरान मिले थे जिसके बाद दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया।

Ad

2013 में दोनों ने शादी की लेकिन इनका रिश्ता 2 साल तक ही चला और 2015 में दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए। शार्लेट अभी भी WWE का हिस्सा हैं और कैमरन फिलहाल NWA(National Wrestling Alliance) से जुड़े हुए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications