3- बॉब बैकलन: Royal Rumble मैच में 1 घंटा 1 मिनट और 1 सेकंड्स
बॉब बैकलन ने WWE में जबरदस्त काम किया है और Royal Rumble 1993 मैच उनकी शानदार रेसलिंग स्किल्स को दिखाने के लिए काफी है। दरअसल, उन्होंने Royal Rumble मैच में दूसरे स्थान पर एंट्री की थी और वो अंत तक मैच में बने रहे थे।
इस दौरान वो एक घंटे से ज्यादा समय तक लड़ते रहे। अंत में उन्हें योकोजूना ने एलिमिनेट कर दिया वरना उनकी जीत के बाद ज्यादा चांस लग रहे थे।
Edited by Ujjaval Palanpure