2- क्रिस बेनोइट: Royal Rumble मैच में 1 घंटा 1 मिनट 31 सेकंड्स
क्रिस बेनोइट ने WWE में आने के बाद काफी कम समय में सफलता हासिल कर ली थी। साल 2004 की शुरुआत उनके लिए यादगार थी। दरअसल, क्रिस ने शुरुआत में एंट्री की थी। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि इस स्टार की जीत होगी।
इसके बावजूद उन्होंने लगातार सर्वाइव किया और शानदार प्रदर्शन करते हुई कुछ एलिमिनेशन भी किया। अंत में उन्होंने बिग शो को एलिमिनेट करते हुए बड़े मैच में जीत भी दर्ज की थी।
Edited by Ujjaval Palanpure