6 सुपरस्टार्स जिनके ड्रग्स के सेवन की अफवाह सामने आई

jinder-mahal-1492588446-800

90 के दशक में स्टेरॉइड्स परीक्षण WWE की जड़ो को हिलाने लगा था, और विंस मैकमैहन की कंपनी को टूटने के कगार पर ला दिया था, लेकिन अब लगभग उसके 30 साल बाद क्या उससे सीख ली गई? बेशक कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के आने के बाद कई सुपरस्टार के कामों को साफ कर दिया है, और सुपरस्टार वैलनेस पॉलिसी का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जब किसी सुपरस्टार के स्टेरॉइड्स लेने की बात आती है तो कंपनी के पास कोई विकल्प नहीं है। हम कह सकते है कि WWE के सभी सुपरस्टार पूरी तरह से प्राकृतिक नहीं है। हम स्पष्ट रुप से तो नहीं कह सकते है कि इन सुपरस्टार ने स्टेरॉइड्स का प्रयोग किया है या नहीं, लेकिन हमारे पास कुछ बिंदु है जिसको लेकर हम कह सकते हैं कि शायद यह इसमें शामिल हो सकते हैं। आइए आपको ऐसे 6 सुपरस्टार के बारें में बताते है जिनके स्टेरॉइड्स लेने की अफवाह सामने आई:

Ad

जिदंर महल

इस लिस्ट में हम सबसे पहले हम बात करेंगे जॉबर से WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने जिंदर महल के बारे में, जिंदर को काम को देखते हुए WWE उन्हें एक पुश देने की तैयारी में है। WWE उन्हें मेन इवेंट पिक्चर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जिंदर एक क्लासिक हील है और उनके खेलने की अंदाज काफी अलग है, और उनके शरीर की काया में आए बदलाव के बाद उनके टॉप के रुप में बुक किया जा रहा है, हो सकता है कि जिंदर को स्मैकडाउन पर टॉप बेबीफेस के रुप में बुक किया जा सकता है। जिंदर के शरीर में आए बदलाव के बाद उनके स्टेरॉइड्स लेने की अफवाह सामने आई, लेकिन ईमानदारी से कहा जाए तो हमने ज्यादा लोगों को इस बारे में कहते नहीं सुना है । ट्रिपल एच triple-h-main-1492702343-800 इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रिपल एच शानदार है। NXT के पीछे उन्हीं का मास्टरमाइंड है, उन्होंने बड़े पैमाने पर इस आगे ले जाने में मदद की है। वह साल रैसलमेनिया पर रैसल करके और मैच को शानदार बनाकर उसे शानदार बनाते है, हालांकि वह केवल साल में एक बार ही रैसलिंग कर रहे हैं। ट्रिपल एच मिडनाइट सेशन में स्टेफनी के साथ वर्कआउट करते है और हम समझ सकते है वह अपने शरीर को आकार में लाने के लिए ऐसा करते है, लेकिन सवाल यह है कि क्या साल में एक बार रेसल करने के लिए इस तरह से अपने शरीर को कैसे उस आकार में बनाए रखते है। टाइटस ओ'नील titus-o-neil-1884575_crop_exact-1492702407-800 अब हम WWE में सबसे ज्यादा मार्केबल ब्रांड के बारे में बात करेंगे जो अपनी ओर हमारा ध्यान खींचते है, और वह है टाइटस ओ'नील। निश्चित ही उनके उन "बॉडी केयर" उत्पादों की मार्केटिंग करनी चाहिए जिन्हें वह प्रयोग करते है क्योंकि वह जो कुछ भी इस्तेमाल करते है उससे वह बीस्ट लगते है। दुर्भाग्य से टाइटस का शरीर उस तरह से है जिसे विंस पंसद करते है, लेकिन टाइटस को अभी भी बड़ा पुश मिलना बाकी है। उनके लिए यह वाकई काफी निराशजनक है। अपोलो क्रूज़ apollo_crews_bio-e0a20e398c5bc5bf903cbe2e7df75080-1492702473-800 अपोलो क्रूज WWE में स्टार होने के बावजूद विंस मैकमैहन की चेकलिस्ट के बक्सों में है, वह एक शानदार एथलीट है। अपोलो क्रूज़ अविश्वसनीय रूप से चुस्त और रिंग में सक्षम है। यह थोड़ा आश्चर्यजनक है कि NXT से आने के बाद उन्हें दुनिया के सामने आग लगाने का मौंका नहीं मिला। हमें लगता है कि वह खुद ही अपनी मदद नहीं कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि अपोलो को भी जिंदर महल की तरह आगे पुश मिल सकता है। ब्रॉक लैसनर ufc-200-talking-points-what-s-next-for-brock-lesnar-and-more_598360_opengraphimage-1-1492702527-800 ब्रॉक लैसनर ने खुद कहा कि जब UFC 200 के नेतृत्व में स्टेरॉयड उपयोग के एक रिपोर्टर द्वारा पूछताछ की गई, तो उन्होंने बिना के उत्तेजना के कहा कि उन्होंने इसके साथ डील की है। लोगों को यह मजाक लगा लेकिन जब यूएसएडीए परीक्षण के परिणाम की घटना सामने आई तो लोगों की घबराहट ने इस मजाक को खत्म कर दिया। इसमें पुष्टि हुई थी कि लैसनर ने पीईडी (प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं) का प्रयोग किया था। विंस मैकमैहन vince-mcmahon-main-chain-1492702586-800 विंस 71 वर्षीय है और अगर कई सारी रिपोर्टस पर यकीन करें तो वह जिम में अपने से आधी उम्र के बराबर वर्कआउट करते है। विन्स मैकमैहन की ड्राइव, जुनून और तीव्रता अद्वितीय रही है, और इस कारण वह आज WWE को प्रो-रैसलिंग का पॉवर हाउस बना चुके है। बेशक, विंस जो भी करते है उससे प्रशंसकों का एक समूह कभी संतुष्ट नहीं होगा, लेकिन समग्र रूप से, मैकमैहन के हाथों को इस तरह की व्यापक घटना को रैसलिंग बनाना बहुत मुश्किल है। विंस ने 63 साल की उम्र में रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ा और इस उम्र में वह अपने कर्मचारियों से ज्यादा फिट नज़र आ रहे है। लेखक:आदित्य रंगराजन अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications