Ad
अपोलो क्रूज WWE में स्टार होने के बावजूद विंस मैकमैहन की चेकलिस्ट के बक्सों में है, वह एक शानदार एथलीट है। अपोलो क्रूज़ अविश्वसनीय रूप से चुस्त और रिंग में सक्षम है। यह थोड़ा आश्चर्यजनक है कि NXT से आने के बाद उन्हें दुनिया के सामने आग लगाने का मौंका नहीं मिला। हमें लगता है कि वह खुद ही अपनी मदद नहीं कर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि अपोलो को भी जिंदर महल की तरह आगे पुश मिल सकता है।
Edited by Staff Editor