Ad
विंस 71 वर्षीय है और अगर कई सारी रिपोर्टस पर यकीन करें तो वह जिम में अपने से आधी उम्र के बराबर वर्कआउट करते है। विन्स मैकमैहन की ड्राइव, जुनून और तीव्रता अद्वितीय रही है, और इस कारण वह आज WWE को प्रो-रैसलिंग का पॉवर हाउस बना चुके है। बेशक, विंस जो भी करते है उससे प्रशंसकों का एक समूह कभी संतुष्ट नहीं होगा, लेकिन समग्र रूप से, मैकमैहन के हाथों को इस तरह की व्यापक घटना को रैसलिंग बनाना बहुत मुश्किल है। विंस ने 63 साल की उम्र में रैसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ा और इस उम्र में वह अपने कर्मचारियों से ज्यादा फिट नज़र आ रहे है। लेखक:आदित्य रंगराजन अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor