पिछले कई दशकों से WWE सुपरस्टार्स नए-नए फिनिशिंग मूव्स के साथ सामने आते रहे हैं। यही फिनिशिंग मूव्स उनके कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई फिनिशिंग मूव्स रहे जो अपने आप में इतिहास का अभिन्न हिस्सा अन चुके हैं।ब्रॉक लैसनर के एफ-5 से लेकर हल्क होगन के लेग ड्रॉप तक, ऐसे कई मूव्स रहे हैं जो उन लोगों के बेहद करीब रहे हैं जिन्होंने इन मूव्स की शुरुआत की थी। इस बीच शार्पशूटर, स्पीयर और समोअन ड्रॉप जैसे कई अन्य मूव्स रहे जिनका कई सारे सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते आए हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लॉकर रूम का लीडर माना जाता हैलेकिन किसी ना किसी ने सबसे पहले इन मूव्स की शुरुआत की होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने अपने फिनिशिंग मूव्स को दूसरे रेसलर्स को दे दिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE रेसलमेनिया 37 के लिए प्लान कर रही हैWWE सुपरस्टार रिकोशे ने रिकोइल को क्रिस जैरिको से लियाRECOIL puts away @TozawaAkira, and that means @KingRicochet advances in the #GauntletMatch! #RAW pic.twitter.com/HqWEvfKPU6— WWE (@WWE) December 17, 2019रिकोशे मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अच्छी एथलेटिक एबिलिटी वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें अपने जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाना जाता है। पहले वो 630 को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन इसके कारण उन्हें कई बार गहरी चोट लगते-लगते बची थी।Get you some, @KingRicochet! #RAW #Fatal5Way pic.twitter.com/7CrXJCXCV0— WWE Universe (@WWEUniverse) June 18, 2019इसलिए उन्होंने रिकोइल मूव का इस्तेमाल किया, जो काफी हद तक क्रिस जैरिको के कोडब्रेकर मूव से मेल खाता है। जैरिको ने कुछ ही समय बाद खुलासा किया था कि रिकोशे ने WWE में उस मूव का इस्तेमाल करने की उनसे इजाजत ली है।हालांकि जैरिको अब AEW में जा चुके हैं लेकिन उन्हें रिकोशे जैसे युवा और प्रतिभाशाली सुपरस्टार द्वारा अपने मूव का इस्तेमाल करने पर बहुत खुशी भी महसूस हुई थी।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं