क्रिस बेन्वा - मिलियन डॉलर कॉर्पोरेशन
द मिलियन डॉलर कॉर्पेरेशन का आइडिया पेपर पर काफी शानदार था, लेकिन इसमें सिड विसियस, किंग कांग बुंडी और निकोलाई वोल्कॉफ़ को शामिल कर इस प्लान को फेल कर दिया गया। इनमें से कोई भी सुपरस्टार रिंग में शानदार नहीं था। इस ग्रुप में क्रिस बेन्वा के शामिल होने की काफी अफवाहें थे। कई मौके पर वह टेड डिबियासी के साथ मुकाबले में नज़र आए लेकिन आखिर में उन्हें इस ग्रुप में जगह नहीं मिल पाई।
Edited by Staff Editor